बरेली, जनवरी 10 -- आंवला। नगर के एक बाजार के हलवाई ने शनिवार को देर शाम पड़ोस की एक नाबालिग बच्ची को पकड़ लिया और छेड़छाड़ करते हुए दुकान के अंदर ले जाने लगा। बच्ची के शोर मचाने पर कुछ लोग आ गए तो मिठाई विक्रेता ने बच्ची को छोड़ दिया। बच्ची ने घर जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इस पर आक्रोशित परिजन दुकान पर पहुंचे और हलवाई को पकड़कर जमकर धुनाई की। साथ ही आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...