लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। गोमतीनगर विवेक खंड-3 व 4 जनकल्याण समिति ने मिठाई वाला चौराहे से मनोज पांडेय चौराहे तक की सड़क को स्मार्ट बनाने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष वीके मिश्रा व सचिव रूप कुमार शर्मा ने सोमवार को कहा कि वर्तमान में सड़क के दोनों तरफ सर्विस लेन होने के कारण सुगम यातायात में जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। सड़क के दोनों तरफ की सर्विस लेन को समाप्त कर पूरी सड़क को एक लेवल में करके बीच में डिवाइडर व फुटपाथ बनाया जाए। सड़क को दोनों तरफ यूटीलिटी डक्ट बनाकर बिजली व केबल के तारों को अण्डर ग्राउंड किया जाए। उन्होंने कहा कि मिठाई वाला चौराहे पर भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जाए तथा चौराहे का नाम 'परशुराम चौक किया जाए। उन्होंने 'हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत नागरिकों से अपील की कि सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा अवश्...