पीलीभीत, सितम्बर 13 -- जहानाबाद। भांजों के घर आए मामा ने नशीली मिठाई खिलाकर परिवार के सदस्यों को बेहोश कर दिया। इसके बाद घर में रखे सोने चांदी के जेवरात और सवा दो लाख रुपये चोरी कर लिए। सूचना मिलने पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। घटना की तहरीर पीड़ित परिवार की ओर से थाना जहानाबाद पुलिस को दे दी गई है। थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सेमरखेड़ा निवासी नाजिम अली पुत्र जाहिद अली ने थाना जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि 10 सितंबर को शाम चार बजे उसका मामा सोनी पुत्र अरशद शाह निवासी ग्राम सेंथल थाना हाफिजगंज जिला बरेली उसके घर पर आया। उसके पास एक डिब्बे में लौज की मिठाई थी। उसने मिठाई का एक-एक पीस सभी को खिला दिया। उसके बाद वह उसके बड़े भाई कासिम के घर गया और कासिम और उसके परिवार को भी मिठाई खिला दी। मिठाई खा...