अलीगढ़, मार्च 8 -- मिठाई में कॉस्मैटिक उत्पाद की मिलावट, एफडीए ने की छापेमारी -जिलेभर में दूध, खोवा के 12 नमूने भरे फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। होली के त्योहार से पूर्व खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए एफडीए की छापेमारी जारी है। शनिवार को टीम ने दूध, खोवा के 12 नमूने भरे। इस दौरान एक प्रतिष्ठान पर मिठाई में कॉस्मैटिक उत्पाद की भी मिलावट होते हुए मिली। एफडीए की टीम ने चैकिंग करते हुए जीटी रोड पर वाहन संख्या यूपी 81-सीटी 7483 को रोका गया। जिसमें ड्राइवर सुभाष द्वारा ग्राम चखातल से ले जा रहे खोवा का निरीक्षण खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवनाथ द्वारा किया गया। टीम ने यहां से एक नमूना खोवा का भरा। खैर क्षेत्र में टप्पल कट पर इको वैन को रोककर चैकिंग की गई। यहां इस्तेकार निवासी गांव जामुनका से दो नमूने खोवा के भरे गए। गांव गंगई निवा...