सोनभद्र, अगस्त 5 -- रेणुकूट, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर में स्थित मिठाई दुकान राजस्थान स्वीट्स की मिठाई में कीड़े निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद मंगलवार को हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान में रखे विभिन्न मिठाइयों के सैंपल लिया। सैंपल को विस्तृत जांच के लिए लखनऊ की लैब भेज दिया है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामसुंदर प्रसाद के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार वर्मा एवं दुद्धी तहसील के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीएस मंगलमूर्ति की संयुक्त टीम ने दुकान में रखे मावे, रसगुल्ले एवं बेसन से बनी मिठाइयों के सैंपल एकत्र किये। उन्होंने बताया कि मिठाई के सैंपल लिए गए हैं और उसे लखनऊ स्थित लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट आने के ...