पीलीभीत, अगस्त 10 -- पीलीभीत। त्योहार पर बर्फी में कीड़ा निकलने का आरोप लगाते हुए भाकियू टिकैत ने विरोध जताया। किसान संगठन और व्यापारियों के बीच आपस में कहासुनी करते हुए आरोप प्रत्यारोप भी लगाए गए। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में खाद्य विभाग की टीम ने पनीर, छेना और बर्फी का नमूना लेकर जांच के लिए लैब को भेजा। रक्षाबंधन के दिन भाकियू के जिला उपाध्यक्ष दशरथ सिंह ने आसाम चौराहा स्थित बदनाम स्वीट्स से बर्फी खरीदी। पांच किलो मिठाई लेकर घर पहुंचे। आरोप है कि घर में परिजनों ने बर्फी की पैकिंग वाले डिब्बे में कीड़े को देखा। इस पर वे दुकान पर मिठाई लेकर पहुंचे और शिकायत की। मामला बढ़ा तो भाकियू के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा और मंडल अध्यक्ष सतविंदर सिंह कहलो समेत संगठन के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। यहां मानक विहीन मिठाई बिक्री का आ...