बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- मिठाई बांट कार्यकर्ताओं ने मनाया रुहेल की जीत का जश्न एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने विधायक को दी बधाई फोटो : एकंगर रुहेल : एकंगरसराय में शनिवार को जीत की खुशी मनाते लोग। एकंगरसराय, निज संवाददाता। इस्लामपुर विधान सभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे रुहेल रंजन की जीत से एकंगरसराय में जश्न का माहौल रहा। कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी व विधायक रुहेल रंजन को जीत की बधाई दी। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार सिन्हा, युवा नेता कौशल यादव, दलित नेता धनंजय पासवान ने इस जीत का श्रेय जनता जनार्दन को दिया, जिन्होंने जात पात से ऊपर उठकर विकास को वोट किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो बिहार में अमन कायम हुआ है, इससे आमजन काफी खुश है...