बरेली, सितम्बर 28 -- नवाबगंज। मिठाई कारखाने में फायरिंग करने वाले दो दबंगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके दो साथी अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ईध जागीर गांव में जय नगर गांव के भरतवीर की गणपति स्वीट्स के नाम से मिठाई कारखाना है। शुक्रवार की रात भरतवीर उसके पिता रमेशचन्द्र वहां काम करने वाला राजकुमार व टीपू कारखाने में मौजूद थे। रात में चेना गांव का ओमकार, ईध जागीर गांव का अंकित अपने दो साथियों के साथ कारखाने में घुस आए और वहां मौजूद लोगों से गाली गलौज करने लगे। विरोध कराने पर दबंगों ने तमंचे से दो फायर कर दहशत फैला थी। घटना की रिपोर्ट भरतवीर की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई थी। रविवार को पुलिस ने नामजद आरोपी अंकित श्रीवास्त को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने पुलिस को अपने साथी का नाम राजेन्द...