बरेली, सितम्बर 29 -- मिठाई फैक्ट्री में फायरिंग मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार नवाबगंज। मिठाई फैक्ट्री में फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से फायरिंग में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद किया है। कोर्ट में पेश करने पर उसे जेल भेज दिया गया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के ईध जागीर गांव में तीन दिन पहले गणपति स्वीट्स की फैक्ट्री में घुसकर दबंगों ने फायरिंग की थी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में एक दबंग तमंचे के साथ कैद हो गया था। मामले में फैक्ट्री मालिक भरतवीर की ओर से चेना गांव के ओमकार, ईध जागीर गांव के अंकित श्रीवास्तव और दो अज्ञात के खिलाफ थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने रविवार को अंकित श्रीवास्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपने साथी का नाम राजेंद्र निवासी रामलीला ग्राउंड...