बरेली, सितम्बर 28 -- नवाबगंज। दबंगों ने एक मिठाई फैक्ट्री में घुसकर फैक्ट्री मालिक और उनके पिता से गाली गलौज किया। विरोध पर तमंचे से दो फायर कर दहशत फैलाई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दबंगों के फायरिंग करने की घटना मिठाई फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की तहरीर फैक्ट्री मालिक की ओर से थाना नवाबगंज में दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नवाबगंज थाना क्षेत्र जयनगर गांव में रहने वाले भरतवीर की ईध जागीर गांव में मिठाई फैक्ट्री है। शुक्रवार रात फैक्ट्री में भरतवीर, उसके पिता रमेशचंद्र, कर्मचारी राजकुमार और टीपू मौजूद थे। इसी दौरान चेना और ईध जागीर गांव के दो दबंग दो अज्ञात साथियों के साथ फैक्ट्री में आकर गाली गलौज करने लगे। भरतवीर और उनके पिता ने विरोध कि...