लखनऊ, अगस्त 6 -- रक्षाबंधन से पहले बाजार में बिक रही रंगीन मिठाइयों से सावधान हो जाइए। काकोरी में श्रीराधे उद्योग नामक मिठाई फैक्टरी पर आधी रात को मारे गए छापे में भारी गंदगी मिली है। मिठाई बनाते समय चीनी का सीरा साफ करने के लिए कितनी मात्रा में सेफोलाइट कैमिकल का प्रयोग करना है, मजदूरों को पता नहीं था। दूध फाड़ने के लिए फिटकरी कितनी डालनी है उसकी जानकारी या ट्रेनिंग नहीं। साथ ही प्रतिबंधक फूड कलर भी बरामद हुआ है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने श्री राधे उद्योग नामक इस फैक्टरी से 6.55 लाख रुपये के खाद्य पदार्थ जब्त किए हैं और इसके संचालन पर तुरंत रोक लगा दी है। एफएसडीए को मिली सूचना के आधार पर मंगलवार-बुधवार की रात हरदोइया लाल नगर, काकोरी स्थित श्री राधे उद्योग पर छापा मारा गया। टीम को यहां मिठाई बनाने में इस्तेमाल होन...