बगहा, नवम्बर 23 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। नाना के घर से आए मिठाई मोहल्ले मे देने के लिए निकले जीशान अंसारी (8) को उसके पड़ोसी भाई ने ब्लेड मारकर जख्मी कर दिया। घटना शनिवार के शाम करीब 4:30 बजे की है। प्रभारी थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में जख्मी बच्चे के दादा इनुस अंसारी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बच्चे के गाल एवं आँख के नीचे जख्म है और वह खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। चनपटिया थाना के खरदेउर महना वार्ड-दो निवासी इनुस अंसारी ने बताया है कि शनिवार की शाम उनका पोता अपने नाना के घर से आए मिठाई को लेकर पड़ोसी नौशाद अंसारी के घर गया। बच्चा उसके दरवाजे पर खड़ा होकर बाहर निकलने के लिए आवाज दे रहा था। बच्चे को देखते ही आरोपी ने उसे रुकने को कहा। फिर बाहर निकल...