देवघर, अप्रैल 6 -- सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना क्षेत्र के शहीद गणेश पांडेय चौक के निकट अवस्थित मिठाई दुकान के संचालक सुबल वर्मा ने चार नामजद लोगों पर दुकान में घुसकर मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाया है। मामले को लेकर थाने में दी गयी शिकायत में जिक्र किया है कि थाना क्षेत्र के सधरिया गांव निवासी चार नामजद मिठाई दुकान में घुसकर पुत्र पीयूष कुमार से 10 हजार रुपए रंगदारी देने की मांग की। इसपर विरोध करने पर आरोपियों द्वारा पीड़ित व उनके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए पिस्टल दिखाकर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही दुकान के काउंटर में रखे बिक्री का 32 हजार रुपए चोरी कर ले जाने का आरोप लगाया है। उसी बीच हो-हल्ला सुनकर पहुंचे दुकान के स्टाफ व आसपास के दुकानदारों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, उसके बाद आरोपी पिस्टल लहराते हुए दुकान से च...