बेगुसराय, जून 6 -- छौड़ाही। प्रखंड क्षेत्र की नारायण पीपर पंचायत अंतर्गत पनसल्ला ग्राम स्थित छोटू मिष्टान भंडार पर छापेमारी के दौरान श्रम विभाग के अधिकारी ने एक बाल श्रमिक को वहां से मुक्त कराया। जानकारी देते प्रखंड श्रम अधिकारी देवशंकर द्विवेदी ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त मिष्टान भंडार संचालक के द्वारा बाल श्रमिक को काम करवाते गिरफ्तार किया गया है। दुकान संचालक नंदू सहनी पिता नीलकंठ सहनी पर मामला दर्ज कर आगे की कारर्वाई की जा रही है। छापेमारी टीम में चेरियाबरियारपुर के दिवाकर कुमार, राजमणि रंजन आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...