गिरडीह, अक्टूबर 19 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह मोड़ के पास अवस्थित राणा मिष्टान्न भंडार के मुख्य गेट में लगे शटर का अज्ञात चोरों ने शनिवार रात में ताला तोड़कर नकदी, जेवर समेत हजारों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के सदस्यों में मातम पसर गया। दीपावली की पूर्व संध्या पर चोरी होने से दुकानदार को जबर्दस्त नुकसान हुआ है। इस संबंध में दुकान के संचालक लुटन कुमार राणा ने रविवार सुबह बताया कि वे जलखरियोडीह मोड़ के पास अवस्थित मकान में अपने परिवार के सभी सदस्य मिलकर मिष्टान्न भंडार का दुकान चलाते हैं। शनिवार की रात में दुकान बंद करने के बाद बजगुन्दा मिस्त्री टोला स्थित पुराना घर चले गए थे। रविवार सुबह में दुकान खोलने के लिए वहां पहुंचे तो दुकान का गेट की कुंडी एवं इंटरलॉक टूटा हुआ पाया। दुकान...