लोहरदगा, सितम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा मोईन अख्तर के नेतृत्व में लोहरदगा शहरी क्षेत्र के मिष्ठान भण्डारों-रेस्टुरेन्ट का बुधवार को जांच टीम ने औचक निरीक्षण कर खाद्य सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया गया। बीआईडी, गुमला रोड स्थित मेसर्स अमृत मिष्ठान भण्डार में निर्माण स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाया गया। दूध एवं मिठाई की गुणवत एवं शुद्धता की जांच हेतु पेड़ा एवं लड्डू का नमूना संग्रह किया गया। बरवाटोली चौक स्थित मे साहु स्वीटस में जांच के क्रम में दूध एवं खोवा सही पाया गया परन्तु कारखाना में साफ-सफाई की व्यवस्था में काफी खराब थी। जिसे सुधार करने हेतु नोटिस दिया गया। हल्दी निर्माण करने वाली इकाई राणा चौक के मे मुकेश मिल का औचक निरीक्षण कर हल्दी का नमूना जब्त किया गया। बरवाटोली चौक स्थित मे ...