प्रयागराज, जनवरी 2 -- प्रयागराज। उपभोक्ताओं को ठगी से बचाने के लिए विधिक बाट माप विज्ञान विभाग ने दिसंबर 2025 में विशेष जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान सबसे अधिक घटतौली के मामले मिठाई दुकानों पर सामने आए। इस विभागीय कार्रवाई से मिठाई कारोबार में हड़कंप मचा रहा। बहरिया, लालगोपालगंज, करनाईपुर, सिकंदरा, फूलपुर आदि क्षेत्रों की मिठाई दुकानों पर विभाग ने छापेमारी कर तौल मशीनों, बाटों और पैकिंग की जांच की। जिसमें कई दुकानों पर मानक से कम वजन देकर मिठाई बेचने की शिकायतें सही पाई गईं। विभाग ने दिसंबर 2025 में 50 से अधिक मिठाई दुकानों के चालान काटे और दोषी दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की। विधिक बाट माप विभाग के जिला अधिकारी एसके सरोज ने बताया कि केवल मिठाई दुकानों पर कार्रवाई से 5 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है। यह अभियान उपभोक्ताओं के...