लखीसराय, मई 24 -- बड़हिया, एक संवाददाता नगर के लोहिया चौक पर स्थित दो प्रमुख मिठाई दुकानों पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की। जिलाधिकारी को प्राप्त हुए शिकायत के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक दुकान से मिठाई के नमूने लिए गए। जबकि दूसरी दुकान बंद पाई गई। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद ने बताया कि बजरंग मिष्ठान भंडार और गोकुल मिष्ठान भंडार के संचालक क्रमशः दीपक हलवाई और मुकेश हलवाई के खिलाफ शिकायत प्राप्त हुई थी कि यहां रासायनिक पदार्थों का प्रयोग कर मिठाई तैयार की जाती है। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित जांच दल ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान बजरंग मिष्ठान भंडार से मिठाइयों के सैंपल लिए गए। जबकि गोकुल मिष्ठान भंडार बंद पाया गया। लिए गए सैंपलों को जांच हेतु पटना के प्रयोगशाला में भेजा ...