आदित्यपुर, अक्टूबर 16 -- आदित्यपुर,संवाददाता। सरायकेला के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जुझार मांझी के नेतृत्व में बुधवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन ने आदित्यपुर क्षेत्र के विभिन्न मिठाई दुकानों, होटलों एवं खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न मिठाई दुकानों से खाद्य नमूने जांच को संकलित किए, जिन्हें विधि अनुसार परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में सभी खाद्य प्रतिष्ठानों के फूड लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र एवं स्वच्छता मानकों की जांच की गई। सभी संचालकों को निर्देश दिया गया कि वे अज्ञात स्रोतों से प्राप्त कच्चे माल का उपयोग मिठाई या खाद्य पदार्थों के निर्माण में न करें तथा स्वीकृत एवं प्रमाणित सामग्री का हीं उपयोग करें। वह...