मुंगेर, फरवरी 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थानान्तर्गत चूआबाग में अपराधियों द्वारा एक मिठाई दुकानदार और उसके स्टाफ के साथ मारपीट और फायरिंग के बाद आक्रोशित दुकानदारों और मुहल्लेवासियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर चूआबाग में बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे सड़क जाम कर दिया। अपराधियों द्वारा की गई मारपीट में मिठाई दुकानदार निक्की कुमार, बिट्टू कुमार और स्टाफ राजमन कुमार छनौटा के प्रहार से जख्मी हो गया। आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम किए जाने के कारण हेरूदियारा-मुंगेर पथ पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सड़क जाम की सूचना मिलने पर कासिम बाजार थाना की पुलिस जाम स्थल पर पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों से सड़क जाम समाप्त करने की अपील की। परंतु आक्रोशित लोग अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। जिस कारण ...