रामपुर, अप्रैल 6 -- मिठाई खाने से दो बच्चों की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की शिकायत विभागीय अफसर से की गई है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के इमरता गांव का है। गांव निवासी दो बच्चों अरीब हसन और आर्शीन फातिमा की अचानक तबियत बिगड़ गई। पूछताछ करने पर मालूम हुआ दोनों बच्चों ने गांव से ही दुकान से मिठाई खरीद कर खाई थी। कुछ देर के बाद बच्चों की और हालत बिगड़ी तो घर वाले घबरा गए। आनन फानन में परिजनों ने दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने बताया बच्चों ने केमिकल द्वारा बनाई गई मिठाई खाई है। अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। उधर ग्रामीणों ने विभागीय अफसर से मामले की शिकायत कर जांच की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है दुकानदार गांव की भो...