नई दिल्ली, फरवरी 17 -- भारतीय टीम शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच गई है। मुख्य कोच गौतम गंभीर के लिए बतौर कोच ये पहला आईसीसी इवेंट होगा और उनकी देखरेख में टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इस बीच मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह मीठा खाता हुए दिख रहे हैं। उनके इस पोस्ट पर भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और युवराज सिंह ने भी रिएक्ट किया है। हाल ही में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था, जिसके बाद गौतम गंभीर की कोंचिंग पर सवाल खड़े हुए थे। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार के बाद भारत ने हाल ही में संपन्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवा दी...