मेरठ, जनवरी 13 -- डिफेंस एनक्लेव कॉलोनी के सामने एक दुकान पर रविवार रात मिठाई खरीदने आए ट्रांसपोर्टर पर दुकान मालिक, उसके बेटे और बाउंसर ने हमला बोल दिया। मारपीट कर ट्रांसपोर्टर को बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को जेल भेज दिया। डिफेंस एनक्लेव कॉलोनी निवासी राहुल त्यागी के तेल के कैंटर चलते हैं। राहुल त्यागी ने बताया कि रविवार रात करीब 9:30 बजे वह गुप्ता स्वीट्स की दुकान पर मिठाई खरीदने पहुंचे। यहां उनकी किसी बात को लेकर दुकान मालिक के बेटे से कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बाद दुकान मालिक, उसके बेटे और बाउंसरों ने उन्हें बुरी तरह पीट दिया। मारपीट के बाद दुकान मालिक प्रभात गुप्ता, उसका बेटा और बाउंसर दुकान बंदकर भाग निकले। मारपीट के दौरान राहुल त्यागी के सिर और पसली में गंभीर रू...