प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 9 -- प्रतापगढ़। देहात कोतवाली क्षेत्र के राजगढ़ श्रीनाथपुर निवासी मनोज कुमार मिश्र की भुपियामऊ चौराहे पर मिठाई की दुकान है। सात मार्च की शाम 8-10 लोग मिठाई खाने के बाद भुगतान को लेकर विवाद करने लगे। इस दौरान गौरव शुक्ला, राजेश कुमार और विजय कुमार मिश्र को मारपीट कर घायल कर दिया। दुकान में रखी मिठाइयों के साथ ही अन्य सामान तोड़ दिया। तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने दो हमलावरों को पकड़ लिया। मनोज मिश्र ने मामले में केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...