लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- शहर की स्टेशन रोड पर स्थित चौधरी स्वीट के कारखाने में विशालकाय सांप निकलने से हड़कंप मच गया और वहां भगदड़ मच गई। सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर वन विभाग की से नजरुन निशा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और सांप को रेस्क्यू करके पकड़ लिया। सांप को एक बोरी में बंद करके जंगल में छोड़ने के लिए टीम लेकर चली गई है। उक्त सांप को टीम ने इंडियन रैट प्रजाति का सांप होना बताया है। जिसे बाद में दुधवा के जंगल में छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...