गाजीपुर, मई 13 -- सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के कासिमाबाद चौराहे के पास गाजीपुर मार्ग पर मिठाई के दुकान में सोमवार की देर शाम काउंटर में करंट उतरने से दुकानदार की मौत हो गई। मौके पर कोहराम मच गया। जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर आ गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। परिजनों को रोते- रोते हाल बेहाल है। सुकहां निवासी 28 वर्षीय राहुल मद्धेशिया पुत्र गोपाल मद्धेशिया की मिठाई की दुकान कासिमाबाद चौराहे के बगल में गाजीपुर मार्ग पर स्थित है। प्रतिदिन की तरह देर शाम भी वह मिठाई के काउंटर के पास खड़े थे। स्पर्श होते ही करंट के चपेट में आ गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। पहले तो लोगों के समझ में नहीं आया कि क्या हुआ है। देखते ही देखते दुकानदार जमीन पर गिर पड़ा। मुंह से झाग...