अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़। फूड विभाग की टीम ने शुक्रवार को जयगंज व सेंटर प्वाइंट पर मिठाई की दुकानों पर जांच की। दोनों स्थानों के भंडारण व उत्पाद तैयार करने वाले स्थान का निरीक्षण किया। राजभोग का नमूना संदिग्धता पर लिया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य) अजय कुमार जयसवाल के नेतृत्व में जांच की गई। सेंटर प्वाइंट स्थित मिठाई के प्रतिष्ठान पर साफ-सफाई असंतोषजनक मिली। जिस पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत सुधार नोटिस जारी किया गया। ग्राम ममेडी, पोस्ट-सिखरना, तहसील कोल, थाना-गौधा स्थित ओमवीर किराना स्टोर से सरसों का तेल, आटा व चावल का एक-एक नमूना जॉच के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुज कुमार द्वारा संग्रहीत किया गया। त्रिभुवन नारायण, महेश कुमार, सुनील कुमार शर्मा, परमवीर सिंह, नेहा, शिखा श्रीवास्तव मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...