फरीदाबाद, दिसम्बर 23 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ शहर के मुख्य बाजार में एक हलवाई की दुकान पर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने की शिकायत के बाद खोया व पनीर के सैंपल लिए। दोनों खाद्य सामग्री के चार-चार सैंपल लिए गए। जिन्हें सील कर जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद बल्लभगढ़ की बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वाले अपने-अपनी दुकानों से गायब हो गए और खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम जाने के बाद वह अपनी दुकानों पर पहुंचे। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के डॉक्टर पुनीत शर्मा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मंगलवार की सुबह शहर के मुख्य बाजार में रमेश हलवाई की दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने पनीर व खोया के सैंपल लेकर उन्हें सील बंद कर दिया। इस दौरान डॉ पुनीत ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली म...