फरीदाबाद, जुलाई 23 -- फरीदाबाद। मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने बल्लभगढ़ अनाज मंडी की एक मिठाई की दुकान पर बड़ी कार्रवाई की। दुकान पर बिना किसी वैध लाइसेंस के अवैध रूप से घेवर तैयार किया जा रहा था। मौके से 200 किलो घेवर, 60 किलो मावा और घरेलू गैस के 12 सिलेंडर जब्त किए गए। कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पुनीत शर्मा और स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में की गई। दुकान नंबर 23 के प्रथम तल पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मिठाई विक्रेता विजय कुमार, निवासी चावला कॉलोनी बल्लभगढ़, बिना किसी लाइसेंस के त्योहारी मिठाई बना रहा था। दुकान पर कोई नाम या बोर्ड नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...