बिहारशरीफ, मार्च 8 -- मिठाई की दुकान से आत्मनिर्भरता की राह पर शकुंतला देवी फोटो : शकुंतला : मिठाई की दुकान पर बैठी शकुंतला देवी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। सिलाव प्रखंड के बड़गांव की शकुंतला देवी की कहानी हर उस महिला के लिए प्रेरणा है जो विपत्तियों से लड़कर अपने सपनों को सच करती है। पति की मृत्यु के बाद भुखमरी की कगार पर पहुंची शकुंतला ने सतत जीविकोपार्जन योजना के सहारे न सिर्फ परिवार को संभाला, बल्कि आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम की। 1996 में शादी के बाद शकुंतला के पति ओम प्रकाश गुप्ता हलवाई का काम करते थे। मेले और सड़क किनारे रेहड़ी से गुजारा चलता था। 2000 में सांप के काटने से उनकी मृत्यु हो गई। दो छोटे बच्चों के साथ शकुंतला अकेली रह गईं। रिश्तेदारों ने भी मुंह मोड़ लिया। खाने के लाले पड़ गए। 2021 में सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़कर शकु...