कन्नौज, मई 12 -- तिर्वा(कन्नौज) संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के फगुहा गांव में सोमवार शाम मिठाई की दुकान में भीषण आग लग गई। सिलेंडर फटने से नौ दुकानें जलकर राख हो गई। आनन-फानन दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया गया। आग से दुकानों में रखे हजारों रुपये की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। फगुहा गांव निवासी नन्हे पुत्र रामकरन की फगुहा चौराहा पर एक खोखानुमा दुकान है। जिसमें मिठाई की दुकान चलाता है। शाम पांच बजे के करीब वह सिलेंडर की भट्टी जलाकर मिठाई बना रहा था। उसी दौरान अचानक उसकी दुकान में आग लग गई। आग की चपेट में आने से वहां रखा एक गैस सिलेंडर भी फट गया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार ने आग बुझाने का प्रयास किया, पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे पड़ोस में स्थित बुधप...