रुद्रपुर, दिसम्बर 12 -- रुद्रपुर। भूतबंगला स्थित एक मिठाई की दुकान पर चोरों ने पहले मिठाई खाई और फिर नगदी लेकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक, शहजाद आलम की भूतबंगला गेट के पास मिठाई की दुकान है। गुरुवार रात वह रोज की तरह ही दुकान बंद कर घर चला गया था। शहजाद के मुताबिक, देर रात चोरों ने उसकी दुकान के शटर का ताला तोड़कर हजारों का सामान चुरा लिया और इससे पहले चोरों ने उसकी दुकान से मिठाई खाई थी। शुक्रवार सुबह शहजाद की मिठाई की दुकान का ताला टूटा देख आसपास के लोगों ने उसे जानकारी दी। मौके पर पहुंचे शहजाद ने दुकान का शटर उठाया तो सारा सामान बिखरा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। इस दौरान शहजाद ने बताया कि चोर दुकान से 35 हजार की नकदी, मिठाई और चॉकलेट समेत हजारों का सामान चुरा ले गए हैं। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि मामले ...