बरेली, मई 26 -- धनेटा फाटक पर मिठाई की दुकान में कई बार चोरी हो चुकी है। रविवार की सुबह दुकानदारों ने दो किशोरों को पकड़ लिया। उनका साथी फरार हो गया। दुकानदारों ने किशोरों के हाथ रस्सी से बांध दिए। धनेटा फाटक पर मिठाई की दुकान में रविवार की सुबह दो किशोर चोरी करने के इरादे से पहुंचे। एक व्यापारी ने उनको पकड़ लिया। उनका साथी मौके से भाग निकला। लोगों ने किशोरों के साथ रस्सी से बांध कर पूछताछ की। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। किशोर वीडियो में चुरई का रहनेवाले बता रहे हैं। लोगों ने बताया किशोरों ने पूछताछ में 5500 रुपये एवं 5280 रुपयों के सामान की चोरी करने की बात स्वीकारी है। एक किशोर चुरई दलपतपुर, दूसरा रहपुरा एवं तीसरा मंडनपुर का है। चोरी की रकम मंडनपुर के किशोर के पास होने का दावा धनेटा फाटक के लोगों ने किया है। लोगों...