बस्ती, अगस्त 18 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के महादेवा चौराहे पर सोमवार की सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रहा एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर एक मिठाई की दुकान में घुस गया। ई-रिक्शा में सवार बच्चे डरवश चीखने-चिल्लाने लगे। गनीमत रही कि ई-रिक्शा पलटा नहीं और बच्चे सुरक्षित बच गए। वहीं मिठाई की दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरे वाहन से बच्चे स्कूल के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि इसी थानाक्षेत्र के शंकरपुर निवासी अमरनाथ अपनी ई-रिक्शा से स्कूल के बच्चों को छेड़िया के पास स्थित स्कूल पहुंचाने जा रहे थे। सुबह करीब सात बजे महादेवा चौराहे पर ई रिक्शा खड़ी करके चालक कुछ सामान लेने लगा। ई-रिक्शा में हैंडब्रेक लगाना चालक भूल गया। इस कारण ई-रिक्शा आगे बढ़ गया और सड़क के बगल स्थित मिठाई की दुकान में घुस गया। गनीमत ...