मिर्जापुर, मई 5 -- मिर्जापुर। कछवां पुलिस ने जमुआ बाजार स्थित मिठाई की दुकान पर हुई मारपीट मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जमुआ बाजार निवासी राजकुमार मोदनवाल ने तीन मई को नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध दुकान से ग्राहक को जबरन पकड़कर अपने दुकान पर ले जाने तथा मना करने पर दुकान में घुसकर गाली-गलौज देते हुए मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया था। मारपीट में पुत्र गंभीर रुप से जख्मी हो गया था। पुलिस ने मारपीट मामले में अभियुक्त जमुआ बाजार निवासी गया प्रसाद व उसके पुत्र विकास को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...