मऊ, अगस्त 7 -- मऊ। आगामी पर्व रक्षाबंधन को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम प्रतिदिन मिठाई की दुकानों पर छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को उपजिलाधिकारी घोसी के निर्देशन और सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सुरेश मिश्र के नेतृत्व में थानीदास और अमिला में स्थित मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की गई। अलग-अलग दुकानों से कुल आठ नमूने जांच के लिए संग्रहित किए गए। विभाग की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही। जांच टीम ने दुर्गा स्वीट हाउस से रंगीन परवल मिठाई और छेना मिठाई के नमूने, परम स्वीट हाउस से खोया एवं रंगीन बूंदी का लड्डू का नमूना, गोरख स्वीट हाउस से रंगीन बूंदी के लड्डू और रंगीन छेना मिठाई का नमूना और पटेल स्वीट हाउस से रंगीन बूंदी का लड्डू व खोया बर्फी का नमूना जांच के लिए लिया। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सुरेश मिश्र ने क...