सहारनपुर, अगस्त 7 -- सहारनपुर। रक्षा बंधन के त्यौहार के अवसर पर खाद्य सुरक्षा अफसरों ने छापेमारी अभियान चलाया और कंबोह के पुल स्थित मिठाई और किराना आदि की दुकानों से मिठाई घेवर, कलाकंद व काली मिर्च आदि के सेंपल भरे और जांच के लिए भेजे। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा मनोज वर्मा ने बताया कि बुधवार को डीएम के निर्देशों पर प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए कंबोह के पुल पर ताज स्वीट्स और इनकी निर्माण इकाई से घेवर और खोया का नमूना भरा गया। साथ ही सईद स्वीट्स से कलाकंद का नमूना तथा सुपर किराना स्टोर से काली मिर्च का नमूना संग्रहित किया गया। साथ ही रामपुर मनिहारान एसडीएम के नेतृत्व में कस्बा स्थित खुशीराम की पनीर निर्माण इकाई पर कार्यवाही करते हुए पनीर तथा स्किल्ड मिल्क पाउडर का नमूना संग्रहित किया गया है। सभी नमूनों को विश्लेषण हेतु राजकीय खाद्य प्रयोगशाल...