बस्ती, अक्टूबर 14 -- बस्ती। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने मेंहदावल रोड अमौली हड़िया के पास संचालित एक बड़े मिठाई कारोबारी के कारखाने पर छापेमारी की बड़ी कार्रवाई की। छापे के दौरान छेना समेत अन्य प्रकार की मिठाई वहां पर मिलीं। टीम ने कारखाने से छेना, पनीर, काजू कतली, बर्फी, केक, कालाजाम समेत कुल नौ मिठाई के नमूने लिए। टीम ने देखा कि वहां पर बनाकर रखा गया छेना खाने के लायक ही नहीं है। टीम ने छेना समेत अन्य खाद्य सामग्री को जब्त करते हुए उसे नष्ट करा दिया। बताया जा रहा है कि प्रशासन को उक्त कारखाने में बड़े पैमाने पर मानक विहीन मिठाई बनाए जाने व स्टोर किए जाने की शिकायत मिली थी। डीएम रवीश गुप्ता के निर्देश पर एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान की अगुवाई में एसडीएम सदर शत्रुघन पाठक, जिला अभिहित अधिकारी चितरंजन कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी स...