धनबाद, सितम्बर 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार को बलियापुर क्षेत्र में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजा कुमार ने नेतृत्व में चले अभियान में एक दर्जन मिठाई और किराना दुकानों की जांच की गई। टीम ने मौके पर करीब 40 मिठाई और खाद्य पदार्थों के सैंपल की जांच की। इसमें 10 सैंपल गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे। यानी कुल जांचे गए सैंपलों का 25 प्रतिशत गुणवत्ता मानक पर फेल हो गया। जांच टीम ने रसगुल्ला, लड्डू, खोया, पनीर, चटनी और अन्य खाद्य सामग्री की स्पॉट पर जांच की। गुणवत्ता में फेल पाए गए सभी खाद्य पदार्थों को मौके पर ही नष्ट करवा दिया गया और दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया। अरविंद स्वीट्स, करमाटांड़ मोड़ को समोसा, मसाला और लड...