मुजफ्फरपुर, जून 15 -- कांटी। मिठनसराय माधोपुर में रविवार को पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने जनसंवाद किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों के हित में जन कल्याणकारी योजना चलाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने का बड़ा अवसर दिया है। लोगों ने भूगर्भ जलस्तर में गिरावट से चापाकल सूखने के कारण पेयजल संकट, बाढ़ के समय मुख्य सड़क से गांव आने जाने में रेलवे अंडरपास के साथ ही रेलवेलाइन पर फ्लाइओवर बनाने सहित अन्य मुद्दा उठाया। इस मौके पर मुखिया इंद्रमोहन झा, मंकू पाठक, डॉ. गणेश गुप्ता, मोती उर्फ मुकेश कुमार सिंह, सत्यनारायण कुशवाहा, शिवनाथ ठाकुर, मुनीलाल राम, अधिवक्ता अरुण पांडे, सुनील कुशवाहा, सुधांशु कुमार, राजकुमार साह, अरविंद सिंह, प्रभाकर चौधरी, चंचल गोस्वामी, कन्हाई पटेल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...