मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर। बटलर-दिघरा रोड पर स्थित मिठनपुरा रेलवे गुमटी नंबर 100 स्पेशल के ऊपर आरओबी निर्माण को लेकर बुधवार को टेंडर जारी किया गया। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की वरीय परियोजना प्रबंधक रूबी रानी ने टेंडर जारी किया है। इस आरओबी के निर्माण पर करीब 41 करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। यह 450 मीटर लंबी होगी। इसके निर्माण में करीब 24 महीने लगेंगे। बीते साल पथ निर्माण विभाग ने इसे मिठनपुरा रेलवे गुमटी संख्या 100 स्पेशल पर आरओबी निर्माण की स्वीकृति दी थी। इसके निर्माण से बटलर-दिघरा रोड में जाम की समस्या से निजात मिलेगा। वर्तमान में गुमटी के बंद होने से इसके दोनों ओर भीषण जाम लगता है। इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना होता है। दरअसल, इस रूट में अधिक स्कूल, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थान के होने से छात्र-छात्राओं क...