मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर मंगलवार को मिठनपुरा से शुरू होने वाले 'आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। मिठनपुरा स्थित आम्रपाली ऑडिटोरियम के बाहर आयोजित होने वाली बैठक को लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर, डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा, वार्ड संख्या 35 की पार्षद पुनीता देवी के साथ ही अन्य अधिकारी व स्थानीय निवासी मौके पर पहुंच गए थे। हालांकि, सुबह साढ़े 10 बजे अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम को स्थगित किए जाने की घोषणा हुई। वार्ड पार्षद के मुताबिक वेटिकन सिटी के पोप के निधन को लेकर राजकीय शोक के कारण कार्यक्रम को स्थगित करने की जानकारी दी गई। दरअसल नगर विकास विभाग के निर्देश के आलोक में नगर निकायों के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता और विकास कार्यो...