मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के मिठनपुरा थाना अंतर्गत चकबासू मोहल्ला में शनिवार की शाम में बिजली मिस्त्री जीतेंद्र कुमार (30) की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई। सूचना पर पहुंचे मिठनपुरा थानेदार संतोष कुमार पंकज को पत्नी ने बताया कि घर में पंखे से फंदा लगाकर जीतेंद्र ने आत्महत्या कर ली। थानेदार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जितेंद्र ने प्रेम विवाह किया था और ससुराल में पत्नी व बच्चों के साथ रह रहा था। उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद दोनों पक्षों का बयान लेकर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। शाम छह बजे सूचना मिली तो पुलिस मृतक के घर पर पहुंची। तब तक शव को चौकी पर रखा गया था। जीतेंद्र के गले पर फंदे का काला निशाना पाया गया है। शरीर में अन्य जगहों पर चोट आदि के निशान नहीं मि...