मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। मिठनपुरा थाना के शंकर नगर रमना इलाके में चोरों ने एक बंद ब्यूटी पार्लर को निशाना बनाया। चोरों ने पार्लर का ताला तोड़कर गल्ले से सोने का झुमका, नकदी 95 हजार 650 रुपये और कीमती कपड़े चोरी कर लिया। ब्यूटी पार्लर संचालिका अनामिका कुमारी ने मिठनपुरा थाने में चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। संचालिका ने पुलिस को बताया कि दो नवंबर को वह पार्लर बंद कर अपनी मां के घर खगड़िया गई थी। चार को लौटी तो पार्लर का ताला टूटा था। अंदर से नकदी समेत उक्त जेवर चोरी कर ली गई थी। मिठनपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...