मुजफ्फरपुर, मार्च 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा चौक स्थित एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन को चोरों ने शुक्रवार रात निशाना बनाया। चोरों ने दोनों एटीएम मशीन में चोरी का प्रयास किया। सफल नहीं होने पर दोनों से बैट्री उखाड़कर ले गए। घटना की जानकारी मिलते ही मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस की प्रारंभिक जांच में एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध दिखे हैं। इसके आधार पर पुलिस उनकी पहचान में जुटी है। थानेदार राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि मामले में देर शाम तक थाने में कोई आवेदन नहीं दिया गया था। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्धों की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...