मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा थाना के तीन कोठिया मोहल्ला में किराए पर रह रहे सात कश्मीरियों के किराए के दो रूम का ताला तोड़कर शातिरों ने पांच लाख रुपये कैश की चोरी कर ली है। इस संबंध में कश्मीरी मोदस्सिर अहमद राठौर ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि वे लोग प्रत्येक साल ठंड के मौसम में शॉल व कंबल बेचने के लिए कश्मीर से मुजफ्फरपुर आते हैं। इस साल भी सात कश्मीरी आए हैं। तीनकोठिया मोहल्ला में मो. रईस के मकान में किराए पर दो कमरा लेकर सभी कश्मीरी रहते हैं। रविवार की दोपहर सवा बजे सभी कश्मीरी शॉल व कंबल बेचने निकल गए। इसी दौरान दो अज्ञात युवक गली में आये और ताला तोड़कर कमरे में घुस गए। दोनों युवकों ने 20 मिनट के अंदर दोनों कमरे में घुसकर छह पेटियों के ताले तोड़कर उसमें रखे शॉल, बिक्री क...