अररिया, अक्टूबर 25 -- रानीगंज, एक संवाददाता। यूं तो अब सदियों पुरानी कई प्रसिद्ध मेले का अस्तित्व समाप्त हो चुका है। लेकिन आदिवासियों के लिए दीपावली व छठ पर्व के बीच लगने वाले 54 साल पुराने कृष्णापुरी मधु मेले का अस्तित्व ही मिट गया है। रानीगंज प्रखंड मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दक्षिण दिशा में स्थित कालाबलुवा का प्रसिद्ध 54 साल पुराना कृष्णपुरी मधु मेला की अब केवल चर्चा हो रही है। कहा जाता है कि मूल रूप से आदिवासियों के इस मेले का इंतजार न सिर्फ आसपास के जिलों के आदिवासियों को रहता था बल्कि झारखंड, उत्तराखंड, यूपी सहित कई राज्यों के आदिवासियों को इस मेले का इंतजार रहता था। विगत दस सालों से मेला नहीं लगने से आदिवासियों में मायूसी है। स्थानीय लोग बताते हैं कि साल 2015 में प्रसिद्ध मधु मेले की रात में कालाबलुवा के ही एक युवक की हत्या उसी म...