बक्सर, अक्टूबर 30 -- सत्ता संग्राम ----- उपेक्षित कैमूर की पहाड़ी से निकल नया भोजपुर के कोकिला ताल में गिरने वाली नदी सिंचाई का था प्रमुख साधन सभ्यता के विस्तार के साथ अतिक्रमण से अस्तित्व पर बढ़ा खतरा जातीय समीकरणों के बीच गुम होता जा रहा जीवनदायिनी का मुद्दा फोटो संख्या- 32, कैप्सन- डुमरांव स्थित कांव नदी। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। जैसे-जैसे सभ्यता का विस्तार हो रहा है। वैसे-वैसे छोटी नदियों के अस्तित्व पर संकट छाने लगा है। कभी रोहतास और बक्सर की जमीन को हरा भरा रखने वाली कांव नदी का वजूद मिटता जा रहा है। कांव नदी का मरना किसी त्रासदी से कम नहीं है। दलीय व जातीय समीकरणों के बीच नदी किसी दल को वोट दिलाने में कारगर नहीं होती है। ऐसे में कांव नदी को बचाने का मुद्दा अभी तक किसी दल के चुनावी एजेंडे का हिस्सा नहीं बन पाया है। कैमूर की पहाड़िय...