ललितपुर, नवम्बर 16 -- ललितपुर/मड़ावरा। किसी भी जनपद, तहसील, ब्लाक और ग्राम पंचायतों का विकास सड़कों पर निर्भर करता है। सड़कें दुरुस्त होंगी तो उस पर विकास कार्यों का पहिया तेज रफ्तार से दौड़ेगा। ग्राम पंचायतों तक लोगों की आसान पहुंच होगी और गांवों के लोगों का भी ब्लाक, तहसील और जिला मुख्यालय तक का आवागमन आसान व सुविधाजनक होगा। ग्रामीण अपनी उपज लेकर मुख्यालय बेचने आएंगे और अच्छी कीमत भी पाएंगे। वहीं विभिन्न विकास कार्यों को कराने के लिए विभागीय अधिकारी व संस्थाएं गांव तक आसानी से पहुंचेंगी। लेकिन, यदि सड़कें जर्जर हों तो विकास के पहिए का रास्ते में क्षतिग्रस्त होना तय है। कुछ ऐसी ही हालत मड़ावरा ब्लाक स्थित धौर्रीसागर मार्ग की है। इस सड़क के संबंध में आप के अपने हिन्दुस्तान से ग्रामीणों ने पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इस मार्ग से लगे अधिकतर ...