रामपुर, फरवरी 20 -- आस्था किसी का भी व्यक्तिगत विषय होती है और हर किसी को इसे निभाने का अधिकार है,तो ऐसे में जेल में बंद कैदियों की आस्था का क्या। बस इसी आस्था को ध्यान में रखते हुए जिला कारागार एक अनोखी मिसाल पेश करने जा रहा है। जिला जेल के कैदियों व बंदियों को भी गंगा-यमुना व अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान का मौका मिलेगा। इसके लिए जेल प्रशासन ने प्रयागराज से जल मंगवाया है। जेल में निरुद्ध कैदी व बंदी महाकुंभ के जल से स्नान करेंगे। जिला जेल में मौजूदा समय में करीब 850 बंदी निरुद्ध हैं। प्रयागराज महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। वहीं, बड़ी संख्या में लोग स्नान की योजना बना रहे हैं। जेल में बंद लोगों को इसका अवसर नहीं मिल रहा। इसको लेकर शासन ने जेलों में निरुद्ध बंदियों को पवित्र जल से स्नान कराने ...